हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बढ़ती सर्दी से जनजीवन बेहाल, लेकिन गेहूं की फसल पर अच्छा असर - bhiwani news

हरियाणा समेत पूरे उतर भारत में कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है. सर्दी अपने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. किसान और पेय चाय बेचने वाले के लिए ये सर्दी अच्छे दिनों से कम नहीं है.

people in facing problem due to increasing cold in bhiwani
बढ़ती सर्दी से जनजीवन बेहाल,

By

Published : Dec 30, 2019, 5:34 PM IST

भिवानी:लुढ़कते पारे और बढ़ते कोहरे ने लोगों का जीना दुसवार कर दिया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता 5 से 10 मीटर तक ही रह गई है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी और पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर प्रदेश के मैदानी व बलवा क्षेत्र भिवानी में देखने को मिल रहा है.

ठंड से लोगों की बढ़ी मश्किलें

ज्यादा सर्दी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि ठंड से शरीर अकड़ने लगा है. हाथ और पांवों की उंगलियां कड़ाके की ठंड से दर्द करने लगती है. लोगों का घर से तो दूर अपने कमरे से बाहर पांव निकालना मुश्किल हो गया है. बढ़ती ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमरे के अंदर रजाई में बैठकर भी शरीर की कंपकंपी दूर नहीं होती.

बढ़ती सर्दी से जनजीवन बेहाल, देखें वीडियो

सर्दी से चाय के बाजार में रौनक

ठंड में कोल्ड ड्रिंक्स का बाजार तो लगभग ठंडा हो ही चुका है, लेकिन चाय-कॉफी के धंधे ने जोर पकड़ लिया है. घने कोहरे ने वाहन चालकों की समस्या बढ़ा दी है.

ये भी जाने- साल 2019 में चर्चाओं में रहे इन नेताओं के विवादित बयान, कई नेताओं ने लांघी मर्यादा की सीमाएं

किसानों की गेहूं की फसल को फायदा

इस सर्दी से किसानो की खेती को काफी लाभ होने का अनुमान है. खासकर गेहूं की खेती में इसका बड़ा फायदा होगा. किसानों ने कोहरे को लाभदायक बताया है, लेकिन वहीं वाहन चालकों ने इसे आफत बताया है. लोगों का कहना है कि 10 मीटर की दुरी पर दूसरा वाहन दिखाई नही देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details