हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के घंटाघर चौक पर गंदगी के ढेर व अवैध पार्किंग से लोग परेशान - भिवानी घंटाघर चौक अवैध पार्किंग

भिवानी शहर की सुंदरता को कचरे के ढेर पलीता लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अलावा आने-जाने वाले लोगों को भी गंदगी की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

people facing trouble due to garbage dump in bhiwani
भिवानी के घंटाघर चौक पर गंदगी के ढेर व अवैध पार्किंग से लोग परेशान

By

Published : Jan 30, 2021, 9:44 AM IST

भिवानी: शहर का मुख्य घंटाघर चौराहा इन दिनों समस्याओं का अंबार बनता नजर आ रहा है. भिवानी के मुख्य बाजार में घुसने के लिए हर खरीदार व दुकानदार को घंटाघर से होकर ही प्रवेश करना पड़ता हैं, लेकिन वाहनों की भीड़ के चलते यहां पर प्रवेश करना दूभर हो रहा है. हालांकि जिला पुलिस ने इसके प्रवेश स्थान पर भारी वाहनों को वर्जित कर रखा है. उसके बावजूद भी कई छोटे-बड़े वाहन इस मुख्य चौराहों को ही पार्किंग समझकर इसका प्रयोग कर रहे है, जिसके चलते खासी परेशानियां हो रही हैं.

घंटाघर चौराहे पर न केवल स्कूटर, मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों का जमावड़ा रहता है, बल्कि यहां गंदगी का ढेर भी परेशानियों का सबब बना हुआ हैं. जो भी दुकानदार या राहगीर यहां से गुजरता है, वो इस चौराहे के पास अपनी गंदगी उड़ेल कर चलता बनता है. जिससे शहर का यह मुख्य चौराहा अपनी सुंदरता को खोता जा रहा है.

भिवानी के घंटाघर चौक पर गंदगी के ढेर व अवैध पार्किंग से लोग परेशान

ये भी पढ़ें:भिवानी शहर की सुंदरता को पलीता लगा रहे कचरे के ढेर!

इस बारे में स्थानीय दुकानदारों से जब बात की गई, तो दुकानदार धर्मेश ने बताया कि वाहनों की पार्किंग व गंदगी के चलते यहां काफी समस्याएं उन्हें होती है. बार-बार नगर परिषद को लिखकर देने के बाद भी इस चौराहे पर स्थित डस्टबीन व पार्किंग की समस्या को हल नहीं किया जाता. जिससे न केवल उनका व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण को भी सीधे रूप से नुकसान पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details