हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में संत कंवर साहेब महाराज के जन्मदिवस पर लोगों ने किया रक्तदान - राधास्वामी आश्रम ब्लड डोनेशन कैंप भिवानी

राधास्वामी आश्रम के संत कंवर साहेब महाराज का 73वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान कंवर साहेब महाराज ने कहा कि रक्तदान शिविर जरूरतमंदों की सेवा से लगाया जाता है और यह जीवन को बचाने का सबसे बड़ा दान है.

people donated blood on the birthday of sant kanwar saheb maharaj
भिवानी में संत कंवर साहेब महाराज के जन्मदिवस पर लोगों ने किया रक्तदान

By

Published : Mar 2, 2020, 8:11 PM IST

भिवानी: रोहतक रोड पर स्थित राधास्वामी आश्रम में संत कंवर साहेब महाराज का 73वां जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों ने रक्तदान किया. इस रक्तदान में हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की. रक्तदान कैंप में 200 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. जिनको बैज लगाकर सम्मान दिया गया. वहीं संत कंवर महाराज ने अपने जन्मदिवस पर 73 किलोग्राम का विशाल केक बच्चों के साथ काटकर खुशी मनाई.

जरूरतमंदों की सेवा से लगाया गया है रक्तदान शिविर

कंवर साहेब महाराज ने कहा कि रक्तदान शिविर जरूरतमंदों की सेवा से लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह जीवन को बचाने का सबसे बड़ा दान है. जिसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. वहीं संत साहेब महाराज ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि हमें प्रेम और भाईचारे के साथ मिलकर रहना चाहिए. हिंसा से देश और विदेश के लोगों को दूर रहना चाहिए.

भिवानी में संत कंवर साहेब महाराज के जन्मदिवस पर लोगों ने किया रक्तदान

इसे भी पढ़ें: पानीपत: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने चलाया सफाई अभियान

युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर संत कंवर साहेब महाराज ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गुरु, धर्म प्रचारक और सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास के लिए हम आगे आएं तो युवाओं को सुधार कर सही मार्ग पर लाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details