भिवानी: दैनिक रेल यात्री और जनकल्याण संघ ने रविवार को स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा हैं. इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पिछले 10 महीने से कोरोना वायरस के चलते बंद पड़ी रेल गाड़ियों को नियमित रूप से संचालित किया जाए.
ज्ञापन में रेल मंत्री से मांग की गई कि रोजाना यात्रा करने वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए सभी यात्री और एक्सप्रेस ट्रेन को तत्काल प्रभाव से संचालित करवाया जाए. वहीं संघ ने रेलवे द्वारा हाल ही में विभिन्न वर्गों के रेल किराये में दिए जानी वाली रियायत को दोबारा शुरू करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:भारतीय रेलवे संघ भिवानी ने की रेल यातायात को नियमित रूप से बहाल करने की मांग
ज्ञापन के जरिए ये भी मांग की गई है कि रेलवे स्टेशन की खिड़कियों पर सामान्य टिकट की खिड़की खोले जाने, रेलवे विभाग द्वारा रेल यात्रा किराये में की गई वृद्धि को वापिस लिया जाए. रोजाना रेल से यात्रा करने वाले और जनकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने बताया कि ट्रेनों के न चलने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इसलिए आज हम लोगों की तरफ से स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता ने बताया कि उन्हे संगठन द्वारा ट्रेनों को चलाने और अन्य मांगों को लेकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे मुख्यालय को भेजा जाएगा.