भिवानी: जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर हर व्यक्ति गुस्से में है और पाकिस्तान से बदला लेना चाहता है. इसी को लेकर शुक्रवार को भिवानी शहर में धर्म सेना के आईटी सेल के जवानों ने इकट्ठा होकर पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. जलते हुए पाकिस्तान के पुतले को चप्पलों से और लातों से पीटा.
लोगों ने कहा कि आज हर वर्ग पाकिस्तान से गुस्से में और पाकिस्तान से बदला लेना चाहता है. कहा कि पाकिस्तान के टुकड़े- टुकड़े कर देने चाहिए ताकि पाकिस्तान ऐसी घटना करने से पहले लाख बार सोचे. उन्होंने कहा कि हमारा देश आज सैनिकों और उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है.