भिवानी: शहर की जनता बंदरों के आतंक से काफी परेशान है. बंदर दिन भर घरों की छतों पर घूमते रहते हैं और मौका लगते ही घरों के अंदर घुस कर तोड़फोड़ कर देते हैं. कई बार तो बंदर फ्रिज खोलकर सामान निकाल लेते हैं और भाग जाते हैं. भिवानी के दिनोद गेट, शिवनगर एरिया में बंदरों की भरमार है. उत्पात मचाते इन बंदरों को पकड़ने का ठेका नगर परिषद ने दे रखा है लेकिन अभी तक इन बंदरों को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया है.
दिनोद गेट निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनके घर की छत पर सारा दिन बंदर डेरा जमाए रहते हैं. जिससे वो काफी परेशान हैं. उन्होंने इसके लिए नगर परिषद में शिकायत भी दी है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही उनके एरिया में कोई भी ठेकेदार बंदर पकड़ने को आया है.