हरियाणा

haryana

By

Published : Jul 4, 2020, 4:11 PM IST

ETV Bharat / state

भिवानी शहर में बंदरों के आतंक से शहरवासी परेशान

भिवानी शहर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इन बंदरों को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने ठेके भी दे रखे हैं लेकिन अभी तक बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू नहीं हुआ है.

people are troubled due to terror of monkeys in bhiwani
भिवानी शहर में बंदरों के आतंक से शहरवासी परेशान

भिवानी: शहर की जनता बंदरों के आतंक से काफी परेशान है. बंदर दिन भर घरों की छतों पर घूमते रहते हैं और मौका लगते ही घरों के अंदर घुस कर तोड़फोड़ कर देते हैं. कई बार तो बंदर फ्रिज खोलकर सामान निकाल लेते हैं और भाग जाते हैं. भिवानी के दिनोद गेट, शिवनगर एरिया में बंदरों की भरमार है. उत्पात मचाते इन बंदरों को पकड़ने का ठेका नगर परिषद ने दे रखा है लेकिन अभी तक इन बंदरों को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया है.

दिनोद गेट निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनके घर की छत पर सारा दिन बंदर डेरा जमाए रहते हैं. जिससे वो काफी परेशान हैं. उन्होंने इसके लिए नगर परिषद में शिकायत भी दी है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही उनके एरिया में कोई भी ठेकेदार बंदर पकड़ने को आया है.

ये भी पढ़ें: गन्नौर: 18 महीने से अधर में लटका बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू

वहीं शिव नगर कॉलोनी निवासी अरुण अग्रवाल ने बताया कि उनकी कॉलोनी में बंदरों का आतंक मचा हुआ है. जिसके लिए कॉलोनीवासी घरों में बंद पर रहने को मजबूर है क्योंकि बंदर किसी पर कभी भी हमला कर देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि इन बंदरों को जल्द से जल्द पकड़कर शहर से बाहर भेज दे.

नगर परिषद ने जो बंदर पकडऩे ठेका दिया गया है वह मात्र दिखावा लगता है, क्योंकि अभी तक शहर के किसी भी कॉलोनी में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू नहीं किया गया है. शहर के सभी कॉलोनियों में बंदरों का आतंक है. इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वो ठेकेदारों की कड़ाई से जांच करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details