भिवानी: कोरोना का डर लोगों में घर कर गया है. हर कोई मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने लगा है. जिसकी वजह से अब शहर में मास्क की काफी कमी हो गई है. जहां मास्क मिल भी रहा है वह दोगुने दामों पर मिल रहा है. वहीं सेनेटाइजर बाजार से गायब ही हो गए हैं.
सामान्य अस्पताल के चिकित्स लोगों को सलाह दे रहे हैं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं हरियाणा सरकार ने इसे महामारी घोषित कर रखा है. हरियाणा सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए है. एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.
भिवानी में नहीं है मिल रहा मास्क और सैनेटाइजर भिवानी के मेडिकल स्टोरों पर अब मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध नही है. दुकानदारों का कहना है कि सप्लायर को कहा है कि वे मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध करवाए, लेकिन कहीं से उपलब्ध नही हो रहे है. उन्होंने कहा कि जहां उपलब्ध है, वहां भी महंगे मिल रहे है. दुकानदारों ने कहा की वे भी होलसेल के सप्लायर से बात कर रहे है कि मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध करवाए, ताकि जल्द लोगो तक पहुंचा सके.
वहीं भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि सभी को मास्क की आवश्कता नही है. हालांकि उन्होंने बताया कि भ्रामक प्रचार ज्यादा है, जिसकी वजह से लोग ज्यादा डरे हुए है. उन्होंने बताया कि कोरोना के लिए सिविल अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध है. डॉ. रघुबीर ने बताया कि छींकते वक्त मुंह को बाजू से ढके, क्योंकि बाजू बार-बार शरीर के हिस्से के कान्टेक्ट में नही आती है. मास्क नहीं है तो रूमाल से मुंह ढकें. उन्होंने बताया कि सेनेटाइजर उपलब्ध नहीं है तो भी साबुन से बार-बार एक मिनट तक हाथ धोए.
ये भी पढ़ेंः-हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित