भिवानी: उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने हेतु सघन स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा (Special Ticket Checking Campaign In Bhiwani) है. इसके तहत भिवानी को बेस रखते हुए निरीक्षकों के नौ स्टाफ के साथ बीकानेर-सिरसा, सिरसा-भिवानी खंडों में सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 171 मामले पकडे. इन लोगों अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 66 हजार 215 रूपये वसूले गए.
उन्होंने बताया कि बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा. रैना ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-लखनऊ स्पे शल रेलसेवा का संचालन दो अप्रैल को किया जा रहा है। गाडी संख्या 04793, बीकानेर-लखनऊ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.04.22 को बीकानेर से 16.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी.