हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिना टिकट वाले यात्रियों पर सख्त हुआ रेलवे, स्पेशल चेकिंग अभियान चलाकर वसूला 66 हजार रूपये का जुर्माना - भिवानी में विशेष टिकट जांच अभियान

बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे प्रशासन सख्त हो गया (Penalty On Ticketless Passenger Bhiwani) ) है. रेलवे प्रशासन ने स्पेशल अभियान चलाकर अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 66 हजार 215 रूपये वसूले गए.

Special Ticket Checking Campaign In Bhiwani
भिवानी रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 27, 2022, 2:56 PM IST

भिवानी: उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने हेतु सघन स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा (Special Ticket Checking Campaign In Bhiwani) है. इसके तहत भिवानी को बेस रखते हुए निरीक्षकों के नौ स्टाफ के साथ बीकानेर-सिरसा, सिरसा-भिवानी खंडों में सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 171 मामले पकडे. इन लोगों अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 66 हजार 215 रूपये वसूले गए.

उन्होंने बताया कि बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा. रैना ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-लखनऊ स्पे शल रेलसेवा का संचालन दो अप्रैल को किया जा रहा है। गाडी संख्या 04793, बीकानेर-लखनऊ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.04.22 को बीकानेर से 16.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-शराब से भरे ट्रक में लगी भयंकर आग, एक करोड़ रुपये की व्हिस्की जलकर हुई स्वाहा

यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर व उन्नाव स्टेशनों पर ठहराव करेगी. रैना ने बताया कि उत्तर रेलवे के ब्यास स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर- हिसार रेलसेवा 26 मार्च को प्रस्थान करेगी रद्द रहेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details