भिवानी:हनुमान जोड़ी मंदिर धाम के सभागार में फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन दिव्यांग खिलाड़ियों को बधाई दी गई, जिन्होंने इंग्लैंड में दिव्यांग वर्ल्ड कप जीतकर भारत का नाम रोशन किया था.
एसोसिएशन के चेयरमैन घनश्याम सर्राफ ने कहा कि पीसीसीआई ने भी दुनिया में देश का नाम रोशन करने का काम किया है. आज ही के दिन भारत के दिव्यांग खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की धरती पर भारत का झंडा लहराने का काम किया था. उन्होंने कहा कि दिव्यांग जगत का ये पहला वर्ल्ड कप था, जो पीसीसीआई के खिलाड़ियों ने जीतकर इंडिया का नाम ऊंचा किया था.