हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

3 जुलाई को भिवानी में होगा पशु क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन - पशु क्रेडिट कार्ड शिविर भिवानी

भिवानी में तीन जुलाई को खंड स्तरीय पशु क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में पशु पालकों के पशु क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे.

pashu credit card camp will be organized in bhiwani
भिवानी में पशु क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन

By

Published : Jul 1, 2020, 5:55 PM IST

भिवानी: कस्बा मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में तीन जुलाई की सुबह दस बजे से किसान पशु क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में पशुपालकों के पशु क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे.

पशु पालन विभाग के उप निदेशक डॉ. जय सिंह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगें. परफोर्मा विभाग द्वारा वहीं मौके पर मुहैया करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिविर में बैंक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें : प्रियंका और राहुल गांधी भटकते हुए परिंदे, इनकी कोई दिशा नहीं- गृहमंत्री

उन्होंने खंड बवानीखेड़ा के तहत आने वाले पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने साथ बैंक खाता, पासबुक की कॉपी, दो फोटो, आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र जरूर लेकर आएं. उन्होंने अधिक से अधिक पशुपालकों से शिविर में पहुंचकर पशु क्रेडिट बनवाने की अपील की है.

पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिविर का आयोजन

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर शुरू की गई इस योजना का मकसद किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए पशुपालन को बढ़ावा देना है. इस योजना में किसानों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है. योजना के तहत मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन, गाय-भैंस पालन के लिए किसानों को कर्ज दिया जाता है.

कितना मिलेगा लोन
इस योजना के तहत जिन किसानों के पास एक गाय है, उन किसानों को 40783 रुपये का लोन राज्य सरकार देती है. यह लोन हर महीने 6 बराबर किस्तों (6,797 रुपये प्रति किस्त) में क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को दिया जाएगा. इसी तरह एक भैंस रखने वाले किसानो को 60,249 रुपये तक का लोन दिया जाएगा. यह पैसा किसान को 1 साल के भीतर 4 फीसदी सालाना ब्याज के साथ लौटाना होगा. समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details