हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा लोकसभा चुनाव के बाद एक्टिव मोड से रेस्ट मोड में पहुंचे उम्मीदवार! - रेस्ट मोड में पहुंचे उम्मीदवार

मतदान के बाद प्रत्याशियों का दिन राहत भरा रहा. एक ओर जहां कुछ उम्मीदवारों ने चुनाव के बाद परिवार के साथ समय बिताया तो कुछ ने 23 मई को आने वाले रिजल्ट के लिए मंथन किया.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 14, 2019, 1:36 PM IST

भिवानीः लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी उम्मीदवार जितने एक्शन मोड में थे चुनाव के बाद उतने ही सुस्त नजर आ रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार एवं भिवानी-महेंद्रगढ़ से निवर्तमान सांसद धर्मवीर सिंह ने अपने घर में ही रिजल्ट का मंथन करते हुए कार्यकर्ताओं की बैठक ली तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी भी मीडिया से बचती नजर आईं.

भले ही उम्मीदवार चुनाव के बाद राहत की सांस ले रहे हैं लेकिन अभी भी उम्मीदवारों की निगाहें 23 मई को आने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई है. जिसे लेकर राजनीतिक दलों में लगातार मंथन किया जा रहा है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान सांसद धर्मवीर सिंह ने तो दावा किया है कि वो फिर से अपने क्षेत्र भिवानी में अपनी जीत का झंडा गाड़ेंगे.

हालांकि बीजेपी उम्मीदवारों के इन दावों पर विपक्ष की तरफ से फिलहाल तो कई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सीएलपी लीडर किरण चौधरी का कहना है कि वो सीधा 23 मई को इसका जबाव देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details