भिवानी: 15 अगस्त को देशवासी 75 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाऐंगे लेकिन स्वतंत्रता के साथ (Partition horror memorial day in Bhiwani) बंटवारे का दंश भी देश ने झेला था. इसलिए पूर्वी पंजाब से आए लाखों हिंदू व सिख 14 अगस्त का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं. पंचायत भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हांसी से भाजपा विधायक विनोद भ्याना, जींद से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा व महेंद्रगढ़ लोकसभा से सांसद धर्मबीर सिंह पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचे अथितियों ने विभाजन के समय पूर्वी पंजाब से आए 101 हिंदुओं व सिखों को सम्मानित किया गया.
पंजाबी कौम सच्ची देश भक्त -इस मौके पर विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि विभाजन का दंश सबसे बड़ा दंश था. इस दंश में धर्म के (Partition horror REMEMBRANCE day) प्रति आस्था रखने वाले लाखों लोगों को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी थी. भ्याना ने कहा कि वे बुजुर्ग हमारी विरासत है जिन्होंने अपनी आंखों से उस दंश को देखा था. उन्होंने पंजाबी कौम को सच्चे देश भक्त की संज्ञा देते हुए कहा कि हिन्दू व हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सबकुछ छोड़ दिया और बंटवारे के समय भारत की मिट्टी से ही लगाव रखा. इस दौरान नेताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया कि उन्होंने हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया ताकि नोजवान पीढ़ी को उस समय हुए विभाजन के बारे में जानकारी मिल सके.