भिवानी: स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की जीवनी से प्रभावित होकर बवानीखेड़ा के गांव कलिंगा में एक पार्क का निर्माण किया गया था. जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 25 मई 2007 को किया था. लेकिन आज पार्क में न तो सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है और ना ही पानी की उचित व्यवस्था है.
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था इस पार्क का उद्घाटन, अब बना खंडहर - स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा
स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की जीवनी से प्रभावित होकर बवानीखेड़ा के गांव कलिंगा में एक पार्क का निर्माण किया गया था. जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 25 मई 2007 को किया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के रेस्लर दीपक पूनिया ने रचा इतिहास, 18 साल बाद जूनियर विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
मूलभूत सुविधाओं के आभाव में इस पार्क की हालत खराब होती जा रही है. पार्क में तैनात कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने ग्रांम पंचायत व जिला प्रशासन को शिकायत की है लेकिन पार्क संबंधी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था व पानी के इंतजाम किए जाने को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन को शिकायत दी है. लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.