भिवानी: जिले के पार्क कॉलोनी निवासी घरों के बाहर बन रही गली में लगने वाली खराब गुणवत्ता की सामग्री को लेकर इन दिनों परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने विभाग के जूनियर इंजीनियर को भी शिकायत दी है और मांग की है कि बेहतर गुणवत्ता की सामग्री गली निर्माण में प्रयोग की जाए. इसके साथ ही गली निर्माण के पैटर्न को लेकर स्थानीय निवासी खास परेशान हैं. क्योंकि गली निर्माण को लेकर इसका लेवल घरों से ऊंचा है. जिससे घरों में पानी भरने का भय स्थानीय निवासियों को सताने लगा है.
ऐसे में पार्क कॉलोनी निवासियों का कहना है कि यदि सही लेवल से गली का निर्माण नहीं किया गया तो उन्हे मजबूरन गली निर्माण रोकना पड़ेगा. साथ ही निर्मित हो चुकी गली को भी उखाडऩे का भी कदम उठाना पड़ेगा. इसलिए उनकी विभाग से मांग है कि गली की लेवल और सामग्री की गुणवत्ता को बनाने का काम करें.