भिवानी: शनिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद के पिता राजेंद्र प्रसाद व माता गीता प्रसाद सहित 10 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.
ये भी पढ़ें- पानीपत जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश रहे राजेंद्र प्रसाद ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि भारत के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों ने शोध कार्य कर कोरोना को हराने के लिए स्वदेशी वैक्सीन का आविष्कार किया है, जो कि बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया कोविड-19 से घबरा रही थी तो उस दौरान भारत देश के वैज्ञानिक व चिकित्सकों ने अग्रिम पंक्ति में कार्य कर कोरोना को ज्यादा फैलने से रोका.