भिवानी: तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के माता-पिता का सोमवार को निधन हो गया. किरण चौधरी के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव थे. वहीं किरण चौधरी के पिता रिटायर ब्रिगेडियर आत्मा सिंह लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे.
सोमवार सुबह पहले किरण चौधरी के पिता की मृत्यु हुई और शाम को माता की. विधायक किरण चौधरी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
विधायक किरण चौधरी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. ये भी पढ़ें-हरियाणा में हालात बेकाबू! प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगे 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन
उन्होंने लिखा कि प्रातः पूजनीय पिताजी और फिर संध्या को प्रिय माताजी का स्वर्गवास मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक व अपूरणीय क्षति है. एक ही दिन में माता-पिता का साया सर से हटना बेहद दुःखदायक है. दुःख की इस घड़ी में मेरा व मेरे परिवार का साथ देने के लिए और ढांढस बंधाने के लिए आप सबका हृदय से धन्यवाद.
ये भी पढ़ें-ये हाल है हरियाणा का: वेंटिलेटर है मगर चलाने वाले नहीं, जब हालात बिगड़े तब स्वास्थ्य मंत्री ने IMA से मांगा स्टाफ