हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में अभिभावक स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर पहुंचे उपायुक्त के पास - भिवानी स्कूल अभिभावक प्रदर्शन

हरियाणा के भिवानी में कई गांवों के अभिभावक सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि गांवों बच्चों के सरकारी स्कूलों को जल्द से जल्द खोला जाए.

bhiwani school news
bhiwani school news

By

Published : Jan 24, 2022, 3:13 PM IST

भिवानी: हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला (haryana school closed) किया हुआ है. वहीं अब जब कोरोना की तीसरी लहर का कोई विशेष दुष्प्रभाव नजर नहीं आ रहा तो ऐसे में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पैरेंट्स सरकारी स्कूलों को खोले जाने की मांग उठाने लगे हैं. इसके लिए कई गांव के अभिभावक आज भिवानी के लघु सचिवालय में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे.

ग्रामीण नरेंद्र और कुलबीर ने बताया कि लंबे समय से उनके बच्चे घरों में रह रहे हैं. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में वे स्कूल खोले जाने की मांग लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे ताकि उनके गांव के सरकारी स्कूलों को खुलवाया जा सके. अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार देश भर में बड़े-बड़े कार्यक्रम व रैलियां आयोजित करवा रही है. वहीं दूसरी ओर बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल क्यों नहीं खोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में सिर्फ कोविड टीका लगवाने वाले बच्चों को स्कूल में मिलेगी एंट्री

अभिभावकों ने कहा कि कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे तो ऑनलाइन पढ़ भी ले रहे हैं. जबकि गांव में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई लंबे समय से नहीं हो पा रही है. बच्चे घरों में रहकर शिक्षा से दूर हो रहे हैं. महामारी भी बड़े स्तर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखा रही इसीलिए गांव के सरकारी स्कूलों को खोले जाने की मांग को लेकर वे उपायुक्त दफ्तर पर पहुंचे हैं. बता दें कि, हरियाणा सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के कारण अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्थान बंद कर रखे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details