भिवानी: हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला (haryana school closed) किया हुआ है. वहीं अब जब कोरोना की तीसरी लहर का कोई विशेष दुष्प्रभाव नजर नहीं आ रहा तो ऐसे में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पैरेंट्स सरकारी स्कूलों को खोले जाने की मांग उठाने लगे हैं. इसके लिए कई गांव के अभिभावक आज भिवानी के लघु सचिवालय में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे.
ग्रामीण नरेंद्र और कुलबीर ने बताया कि लंबे समय से उनके बच्चे घरों में रह रहे हैं. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में वे स्कूल खोले जाने की मांग लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे ताकि उनके गांव के सरकारी स्कूलों को खुलवाया जा सके. अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार देश भर में बड़े-बड़े कार्यक्रम व रैलियां आयोजित करवा रही है. वहीं दूसरी ओर बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल क्यों नहीं खोले जा रहे हैं.