हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सरकार और प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संगठनों ने खोला मोर्चा - अभिभावक ज्वाइंट एक्शन कमेटी भिवानी

सरकार और प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ रविवार को प्रदेश भर के अभिभावक संगठनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक किया. इस बैठक में उन्होंने सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रदेश स्तरीय ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया.

parent organization formed joint action committee in bhiwani
सरकार और प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संगठनों ने खोला मोर्चा

By

Published : Jun 28, 2020, 7:38 PM IST

भिवानी:सरकार और प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रदेश भर के अभिभावक संगठनों ने एक मंच पर आते हुए अपना मोर्चा खोल दिया है. रविवार को हरियाणा अभिभावक एकता मंच के बैनर तले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी अभिभावक संगठनों ने बैठक की. बैठक में 15 जिलों से 21 अभिभावक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिसमें सरकार और प्राइवेट स्कूलों के गठबंधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश स्तरीय ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया.

रविवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में भिवानी से स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि सरकार निजी स्कूलों के साथ सांठगांठ करके बार बार अपने आदेशों में बदलाव कर रहा है. जिससे अभिभावक संगठनों में भारी रोष बना हुआ है. सरकार निजी स्कूलों के मुताबिक आदेश करके उन्हें फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसी मामले में रविवार को प्रदेशभर के अभिभावक संगठनों ने प्रदेश स्तरीय एक ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया है. जो इस मामले में सड़क पर आंदोलन करने से लेकर न्यायालय तक की लड़ाई लड़ेगी.

ये भी पढ़ें: शाह की ललकार- 'संसद में आएं राहुल, 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए'

अभिभावक मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया कि प्रथम चरण में सभी प्राइवेट स्कूलों का सीएजी से ऑर्डर करवाने, हरियाणा के सभी सांसद व विधायकों को ज्ञापन देने और फीस को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में चल रही कार्रवाई में मजबूती से पैरवी की जाएगी. प्रत्येक जिले में अभिभावक जन जागरण सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसकी रूपरेखा तय करने के लिए 8 जुलाई को नवगठित ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. इसी बैठक में आगामी रणनीति की रूपरेखा भी तय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details