भिवानी: गौसेवक की पिटाई के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें ये फैसला लिया गया कि अगर 30 सितंबर तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो गांव के लोग प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि 19 सितंबर की रात सिंघानी गांव की गौशाला में गौसेवक अरविंद के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट से नाराज और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोगा मंदिर के प्रांगण में पंचायत का आयोजन किया गया.
गौशाला संचालक स्वामी सदानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस पंचायत में गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान पंचायत ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अगर पुलिस प्रशासन 30 सितंबर तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करता तो ग्रामीण रोड जाम करने को मजबूर हो जाएंगे.