हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने बॉक्सर नीतू घनघस को किया सम्मानित, नवनियुक्त सरपंचों से की बैठक

हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर नीतू घनघस को सम्मानित (devendra babli honored boxer neetu ghanghas) किया.

panchayat minister devendra babli honored boxer neetu ghanghas
panchayat minister devendra babli honored boxer neetu ghanghas

By

Published : Dec 11, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 7:08 PM IST

भिवानी: हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर नीतू घनघस को सम्मानित (devendra babli honored boxer neetu ghanghas) किया. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने बताया कि वो नीतू को बधाई देने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा और हरियाणा में भिवानी खेलों के मामले में सबसे आगे है. नीतू के गांव में खेल स्टेडियम नहीं है.

इस सवाल पर देवेंद्र बबली ने भरोसा दिलाया कि वो इस बारे में हर संभव प्रयास करेंगे. इसके साथ ही देवेंद्र बबली ने नवनियुक्त सरपंचों के बैठक की. महिला सरपंचों पर देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को बराबरी हक दिया है. उन्हें भरोसा है कि महिला सरपंच अपने पद का सदुपयोग करेंगी. कई गांवों में चुने गए सरपंचों के खिलाफ शैक्षणिक योग्यता व फर्जी हलफनामों की शिकायत पर देवेंद्र बबली सख्त दिखे.

ये भी पढ़ें- गौड़ ब्राह्मण संस्था को 33 साल की लीज पर दी जाएगी पहरावर की जमीन, बकाया ब्याज और जुर्माना भी माफ- सीएम

उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. भिवानी में उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत की सरकार को इमानदारी व विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने का पाठ पढ़ाया. इस दौरान मंत्री से सरपंचों ने 2 लाख पर भी टेंडर लगाने के आदेश को रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरपंच को कुछ विकास कार्य करवाने की छूट होनी चाहिए, जिस पर मंत्री ने पंचायत की इस मांग को सिरे से नकार दिया और कहा कि विकास के लिए व इमानदारी से काम हो इसके लिए टेंडर प्रक्रिया बनी रहेगी.

Last Updated : Dec 11, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details