भिवानी: हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर नीतू घनघस को सम्मानित (devendra babli honored boxer neetu ghanghas) किया. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने बताया कि वो नीतू को बधाई देने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा और हरियाणा में भिवानी खेलों के मामले में सबसे आगे है. नीतू के गांव में खेल स्टेडियम नहीं है.
इस सवाल पर देवेंद्र बबली ने भरोसा दिलाया कि वो इस बारे में हर संभव प्रयास करेंगे. इसके साथ ही देवेंद्र बबली ने नवनियुक्त सरपंचों के बैठक की. महिला सरपंचों पर देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को बराबरी हक दिया है. उन्हें भरोसा है कि महिला सरपंच अपने पद का सदुपयोग करेंगी. कई गांवों में चुने गए सरपंचों के खिलाफ शैक्षणिक योग्यता व फर्जी हलफनामों की शिकायत पर देवेंद्र बबली सख्त दिखे.