भिवानी: रविवार को भिवानी में पहलवान विजेंद्र सिंह ने युवाओं को नशे से बचाने के लिए स्टंट कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पहलवान ने अपने हांथों से लोहे के सरिए को मोड़ना, 20 किलो के एक भट्टे को एक हाथ से उठाना और दो बाइकों को एक साथ खींचने जैसे स्टंट दिखाए.
इसके बाद उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि नशा मौत एक जहर है. नशे से पहले तो खुद की मौत होती है. उसके बाद परिवार की मौत होती है और अंत में राष्ट्र की मौत हो जाती है.
भिवानी में पहलवान विजेंद्र सिंह ने स्टंट कर लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक उन्होंने कहा कि नशा करने वाले व्यक्तियों को आज टीवी, दमा, कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो रही हैं. जो युवा आज नशा कर रहे हैं. आने वाले समय में ये नशा उनके लिए हानिकारक होगा.
उन्होंने बताया कि उन्होंने जो स्टंट किए हैं. वो युवाओं को नशे से दूर कर रहने के लिए किये हैं. आज जो स्टंट किये हैं इन सब के पीछे का राज है कि मैंने जिंदगी में कभी नशा नहीं किया और ना ही आगे करूंगा. उन्होंने कहा कि जो स्टंट कर रहा हूं. कोई भी व्यक्ति या बच्चा बिना परीक्षण ना करें.
ये भी पढ़ें:राज्य सभा से कृषि सुधार बिल पास, सदन की कार्यवाही स्थगित