भिवानी: कोरोना की तीसरी संभावित लहर (corona third wave) के बीच शिक्षा विभाग ने हरियाणा (Haryana Education Department) में पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए ऑक्सीमीटर (Oximeter Distribution Haryana) बांटने शुरू कर दिए हैं. अकेले भिवानी में तीन हजार 72 ऑक्सीमीटर स्कूलों में कक्षा स्तर पर बांटे जा रहे हैं. भिवानी के संस्कृति मॉडल स्कूल में ऑक्सीमीटर वितरण के बाद बच्चों का ऑक्सीजन लेवल मापकर स्कूलों में प्रवेश दिया गया.
ऑक्सीमीटर बांटने से पहले बच्चों के मास्क और शरीर का तापमान भी मापा गया. दो गज की दूरी का पालन करते हुए हाथों को सैनिटाइज करवाया गया, ताकि कोरोना महामारी से निपटा जा सके. इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्कूलों को भली-भांति खोलकर यहां पर पढ़ाई करवाई जा सके, इस उद्देश्य से शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग स्कूलों की तरफ अतिरिक्त ध्यान दे रहे हैं, जिसके चलते अब प्रति सेक्शन एक ऑक्सीमीटर स्कूलों में दिया गया है.