भिवानी: सफेद मक्खी के प्रकोप के बाद कपास की फसल तबाह होने की कगार पर है. जिसकी वजह से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सफेद मक्खी से बचने के लिए किसानों ने हर संभव कोशिश की. फसल पर स्प्रे किया, दवाइयों का छिड़काव किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- कम लागत से चाहते हैं ज्यादा मुनाफा तो अपनाए केले की खेती, किसान अजेब सिंह बने मिसाल
बढ़ रही है किसानों की मुसीबत
किसानों के मुताबिक अगर यही हाल रहा तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी. किसानों ने सरकार से इस ओर ध्यान देने की गुहार लगाई है. साथ ही खराब फसलों की गिरदावरी की भी मांग की है. किसानों का कहना है कि पहले ही वो कर्ज में हैं. अगर उनकी फसल खराब हो गई तो खाने के भी मुसीबत हो जाएगी.
कपास की फसल पर सफेद मक्खी का प्रकोप इस उपाय से बच सकती है फसल
वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मीनू का कहना है कि उन्हें नीम के तेल या नीम सडीन का प्रयोग करना चाहिए. मीनू ने ये भी बताया कि कितने एकड़ फसल पर कितनी दवाई की छिड़काव करना चाहिए. कपास की फसल पर सफेद मक्खी और हरा तिला लग रहा है, जो दिन प्रतिदिन उनकी फसल को बर्बाद कर रहा है. किसानों के मुताबिक इनका प्रकोप बढ़ता जा रहा है.