भिवानी:जिले के सामान्य अस्पताल में ओआरएस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॅा. राज मेहता ने सभी व्यक्तियों को ओआरएस के फायदे बताए.
भिवानी के सामान्य अस्पताल में मनाया गया ओआरएस दिवस - ओआरएस दिवस
जिले के सामान्य अस्पताल में ओआरएस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.राज मेहता ने ओआरएस के फायदे बताए.
general hospital Bhiwani
उन्होंने बताया कि उल्टी और दस्त के कारण हर साल एक लाख बच्चों की मौत हो जाती है. इससे बचने के लिए बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाया जा सकता है.
डॉ. राज मेहता ने बताया कि इस बीमारी के समय अगर ओआरएस का घोल न मिले, तब घर मे नमक और चीनी का घोल दे सकते है. इससे बच्चों को राहत मिलेगी. सामान्य अस्पताल में ये घोल नि:शुल्क मिलता है.