हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: दिसंबर में होने वाली सेना की खुली भर्ती स्थगित, अब मार्च में रेवाड़ी में होगी भर्ती - सेना खुली भर्ती स्थगित मार्च रेवाड़ी

कोरोना वायरस के चलते दिसंबर में होने वाली सेना की खुली भर्ती स्थगित कर दी गई है. अब मार्च 2021 में रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में सेना की खुली भर्ती होगी.

open recruitment of army to be postponed due to corona virus in bhiwani
भिवानी: दिसंबर में होने वाली सेना की खुली भर्ती स्थगित, अब मार्च में रेवाड़ी में होगी भर्ती

By

Published : Nov 26, 2020, 9:36 PM IST

भिवानी: चरखी दादरी में स्थित सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब सेना में खुली भर्ती 1 मार्च से 12 मार्च तक रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में होगी. पहले ये भर्ती की प्रक्रिया 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक भिवानी में होनी थी लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

इच्छुक प्रार्थी के भर्ती प्रवेश-पत्र ईमेल द्वारा जारी कर दिए जाएंगे. इस खुली सेना भर्ती के पात्र उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र पर दी गई तारीख और समय पर रेवाड़ी स्थित राव तुला राम स्टेडियम में पहुंचना जरूरी होगा. वहीं उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 10वीं और 12वीं कक्षा उतीर्ण के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ रिहायशी, जाति और चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा.

एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र और खेल धारक अपना प्रमाण पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा हो और रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा. इसके अलावा सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाने होंगे.

ये भी पढ़िए:फतेहाबाद: टोहाना में ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दिखा असर

ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ आठवीं और नवमी कक्षा का स्थानातरण प्रमाण पत्र साथ लाने जरूरी है जिस पर बीईओ या डीईओ के हस्ताक्षर अनिवार्य है. इसके अलावा 20 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो, उच्च गुणवत्ता के साथ सफेद बेकराउंड वाली फोटो साथ लानी जरूरी है. ये फोटो तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए. वहीं जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति नहीं होगी उनकी भर्ती रैली रद्द कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details