भिवानी: शहर के सेक्टर 13 के पार्क में ओपन जिम खुलने जा रहा है. इस पार्क में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन विजय पचगांवा ने ओपन जिम की आधारशिला रखी है. उन्होंने कहा कि इस ओपन जिम के खुलने से प्रत्येक वर्ग के लोगों को जिम करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि जो लोग जिम का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, उन्हें यहां बिना किसी खर्च के जिम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिम करने से इंसान का शरीर के साथ-साथ उनकी पाचन क्रिया भी ठीक रहती है. उम्मीद है कि ये जिम मई महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा.