भिवानी:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala) रविवार को भिवानी के दौरे पर रहे. इस दौरान ओपी चौटाला ने राज्य और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लुटेरों का गिरोह बताया. उन्होंने कहा कि ये सरकार उत्तर भारत में कई उपचुनाव हारने के बाद कृषि कानूनों को वापस लेने को राजी हुई है. ओपी चौटाला ने कहा कि यूपी का चुनाव सिर पर है, इसलिए सरकार ने कृषि कानून वापस लेने की बात कह रही है, लेकिन जब तक संसद में मुहर लगने के बाद इस बात पर विश्वास किया जा सकता है.
साथ ही उन्होंने सरकार को एमएसपी पर स्टैंड क्लीयर करने (OP Chautala comments on MSP) और बिजली में सुधार करने की नसीहत दी. भिवानी में प्रेस वार्ता के दौरान ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 750 के आसपास लोग मारे गए. सरकार को उन्हें शहीद का दर्जा देना चाहिए और जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज हैं उन्हें वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें 152 देशों में घूमने का मौका मिला, वे कोई सैर-सपाटे के लिए नहीं गए, बल्कि वहां के राजनैतिक, सामाजिक हालात देखने के लिए गये थे. उस समय वे काफी खुश थे कि भारत मे विभिन्न धर्मों के लोग मिल-जुल कर भाईचारे के साथ रहते हैं, लेकिन आज धर्म के नाम लड़वाया जा रहा है.