हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET 2019 की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, फॉर्म भरते वक्त इन बातों का रखें ख्याल - HTET 2019

HTET 2019 का फॉर्म भरने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट को ऑनलाइन आवेदनों के लिख खोल दिया गया है.18 अक्बटूर की रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर HTET 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं

HTET 2019 की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Oct 8, 2019, 6:28 PM IST

भिवानी:हरियाणा में टीचर बनने के लिए अभ्यार्थी को HTET परीक्षा पास करनी पड़ती है. HTET 2019 की परीक्षाओं का आयोजन 16 और 17 नंवबर को होगा. HTET 2019 का फॉर्म भरने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट को ऑनलाइन आवेदनों के लिख खोल दिया गया है.

18 अक्टूबर तक भर सकते हैं फॉर्म
बोर्ड के सचिव डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 7 अक्तूबर शाम की से लेकर 18 अक्तूबर रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर HTET 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्राथमिक अध्यापक के लिए पीआरटी एचटेट, पांचवीं से आठवीं तक के लिए टीजीटी एचटेट और 9वीं से 12वीं तक के टीजीटी एचटेट के फॉर्म भरे जा सकेंगे.

https://etvbharat.page.link/rcWPJ

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार का बड़ा यू टर्न, बिजली विभाग में SDO की भर्ती रद्द

HTET 2019 की परीक्षा कब?

हर वर्ग के लिए 1 हजार रुपये फीस रखी गई है. HTET 2019 की परीक्षा 16 और 17 नवंबर को होगी. डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सफेद बैकग्राऊंड और हस्ताक्षर की जेपीजी फाइल 10 से 20 केबी के साइज में ऑनलाईन वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. उन्होंने ये भी साफ किया कि एक अभ्यार्थी एक से लेकर तीनों लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन एक ही लेवल के लिए एक से ज्यादा फॉर्म भरने पर वो फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:'हरियाणा का चक्रव्यूह' में आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट EXCLUSIVE

ABOUT THE AUTHOR

...view details