भिवानी: जिले में एक सब्जी मंडी व्यापारी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. अज्ञात ठगों ने एक सब्जी मंडी व्यापारी से ऑनलाइन पैसे ले लिए. फ्रॉड करने वालों ने बड़े ही शातिर तरीके से व्यापारी के खाते से पैसे निकाले.
हालांकि, खाताधारक के मोबाइल पर लगतार ओटीपी आते रहे और खाताधारक व्यापारी ने ओटीपी देखे ही नहीं और ना ही ओटीपी की जानकारी किसी अन्य को दी, फिर भी उसके खाते से पैसे निकाल लिए. ये मामला भिवानी के एमसी कॉलोनी का है, जहां सब्जी मंडी व्यापारी अनिल कुमार ने टैक्स भरने के लिए अपने वकील से संपर्क किया था.
पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि ठगों ने उसके खाते से पांच लाख रुपये की राशि गायब कर ली है. उन्होंने जब डिटेल देखी तो पांच लाख रुपये की राशि 30 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच निकाली गई थी. जिसमे अधिकतर राशि ऑनलाइन खरीद करने पर फ्रॉड करने वाले ने खर्च की है. वहीं कुछ पैसा बिजली की कंपनी को भी गया है.