हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: शातिर ठगों ने सब्जी मंडी व्यापारी के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

भिवानी में एक सब्जी बेचने वाले व्यापारी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने ऑनलाइन तरीके से ठगी की है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

thugs with vegetable trader in bhiwani
thugs with vegetable trader in bhiwani

By

Published : Sep 12, 2020, 6:02 PM IST

भिवानी: जिले में एक सब्जी मंडी व्यापारी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. अज्ञात ठगों ने एक सब्जी मंडी व्यापारी से ऑनलाइन पैसे ले लिए. फ्रॉड करने वालों ने बड़े ही शातिर तरीके से व्यापारी के खाते से पैसे निकाले.

हालांकि, खाताधारक के मोबाइल पर लगतार ओटीपी आते रहे और खाताधारक व्यापारी ने ओटीपी देखे ही नहीं और ना ही ओटीपी की जानकारी किसी अन्य को दी, फिर भी उसके खाते से पैसे निकाल लिए. ये मामला भिवानी के एमसी कॉलोनी का है, जहां सब्जी मंडी व्यापारी अनिल कुमार ने टैक्स भरने के लिए अपने वकील से संपर्क किया था.

भिवानी में सब्जी मंडी व्यपारी से लाखों की ठगी, देखें वीडियो

पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि ठगों ने उसके खाते से पांच लाख रुपये की राशि गायब कर ली है. उन्होंने जब डिटेल देखी तो पांच लाख रुपये की राशि 30 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच निकाली गई थी. जिसमे अधिकतर राशि ऑनलाइन खरीद करने पर फ्रॉड करने वाले ने खर्च की है. वहीं कुछ पैसा बिजली की कंपनी को भी गया है.

ये भी पढ़ें- पशु किसान क्रेडिट कार्ड के सभी लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाए: मुख्य सचिव

अनिल ने सारे मामले की जानकारी बैंक प्रबंधक को दी. एक शिकायत अनिल ने सब्जी मंडी चौकी को दी है. सब्जी मंडी चौकी प्रभारी ने इस मामले पर अपनी कर्रवाई शुरू कर दी है. अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने ओटीपी देखी तक ही नहीं, ऐसे में किसी को शेयर करना तो दूर की बात है.

उन्होंने पुलिस प्रशासन से पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है. वहीं सब्जी मंडी चौकी के प्रभारी उमेद कुमार ने बताया कि शिकायत उन्हें मिली है. उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि बैंक कर्मी की मदद से ये फ्रॉड हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details