भिवानी: बजीणा गांव निवासी युवक के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर लिंक भेजकर 42 हजार रुपये निकाल लिए. बजीणा निवासी कांता देवी ने बताया कि उसके बेटे के नाम से बजीना के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाता है. पीड़ित के मोबाइल पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले अपना नाम राजेंद्र बताया.
उसने पीड़ित के पिता के बारे में पूछा और कहा कि वो रामअवतार को जानता है. फोन करने वाले युवक ने पीड़ित से दस हजार रुपये देने की बात कही. आरोपी ने युवक से कहा कि उसने उनके पिता से 10 हजार रुपये लिए थे. जिनको अब वो लौटाना चाहता है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में फूड ऑर्डर करना युवती को पड़ा महंगा, खाते से साफ हो गए 14 हजार
आरोपी ने पीड़ित को झांसा दिया कि वो दस हजार रुपये उसे वापस कर देगा. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी को अपना गूगल-पे नंबर दे दिया. कांता ने बताया कि उक्त युवक ने उसके बेटे के मोबाइल पर एक लिंक भी भेज दिया. युवक ने बताया कि इस लिंक पर क्लिक कर दो और 10 हजार रुपये तुम्हारे खाते में आ जाएंगे.
आरोपी की बातों में आकर युवक ने लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित के खाते से 10 हजार रुपये कट गए. महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद आरोपी का फिर फोन आया और उसने उसके बेटे को बताया गलती से आपके रुपये कट गए हैं और अब बीस हजार रुपये डालेगा. आरोपी ने फिर से लिंक भेजकर उसपर क्लिक करने को कहा.
ये भी पढ़ें- डिस्काउंट के लालच में कभी ना करें ये काम, 'थर्ड पार्टी ऐप' पर ऑनलाइन पेमेंट में बरतें ये सावधानी
लिंक पर क्लिक करते ही 20 हजार रुपये डालने की बजाए अलग से 20 हजार रुपये और कट गए. महिला ने बताया कि ऐसा कर उनको उक्त युवक ने 42 हजार रुपए की चपत लगा दी. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने महिला शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.