भिवानी: हरियाणा में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं. बावजूद इसके भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. साइबर अपराध हरियाणा में बढ़ता ही जा रहा है ये कहना गलत नहीं है. धोखाधड़ी का ताजा मामला भिवानी से सामने आया है. शनिवार को ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी देते हुए भिवानी के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते दिनों एक महिला ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई थी.
नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड: शिकायतकर्ता ने कहा कि 4 अक्टूबर 2022 को उनके पास एक कॉल आई थी. जिसमें उनके साथ HDFC बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन टेस्ट, फॉर्म भरने के लिए रुपये आदि के नाम पर अलग-अलग करके 78 हजार 200 रुपये की धोखाधड़ी की गई. जबकि बैंक में ज्वाइनिंग भी नहीं करवाई गई. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जिसमें जांच भी शुरू कर दी गई थी.
आरोपी नोएडा से गिरफ्तार: इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही रफीक ने HDFC बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान इस्लाम उर्फ मोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर आरोपी से एक मोबाइल फोन व 20 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं.