हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारतीय सेना में 2023-24 भर्ती: 17 अप्रैल से ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड - इंडियन आर्मी की वेबसाइट

भारतीय सेना में 2023-24 भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) 17 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा अंबाला, हिसार, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर होगी. (Recruitment in Indian Army)

Online Common Entrance Exam for 2023-24
भारतीय सेना में भर्ती के लिए 17 अप्रैल से ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

By

Published : Apr 10, 2023, 4:47 PM IST

भिवानी: भारतीय सेना में 2023-24 भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 17 से 26 अप्रैल तक हरियाणा के चार शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह परीक्षा अंबाला, हिसार, फरीदाबाद और गुरुग्राम में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी.

परीक्षा के लिए एक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का एक लिंक उन उम्मीदवारों को पहले ही भेजा जा चुका है, जिन्होंने ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कराया था. मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, अंबाला ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे किसी भी दलाल के झांसे ने आएं। भर्ती के दौरान उम्मीदवारों को गुमराह करने की संभावना रहती है. यह देखा गया है कि दलाल पहले से ही सफल उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों पर कब्जा कर लेते हैं और उन्हें सत्यापन के दौरान जमा करने के लिए भुगतान करने के लिए बाध्य करते हैं.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि दलाली के शिकार होने से बचने के लिए निजी अकादमियों सहित भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपने मूल दस्तावेज किसी को न सौंपें. स्थानीय पुलिस और सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) के कर्मचारियों को ऐसे किसी भी प्रयास की सूचना दें. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) के दौरान इस तरह की दलाली और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. इसके लिए स्थानीय पुलिस और नागरिक प्रशासन को भी साथ देने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें:दुग्ध उत्पादन में क्रांति लाने वाले NDRI करनाल के 100 साल, जानिए दुनिया को मुर्रा भैंस देने से लेकर कई ऐतिहासिक कीर्तिमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details