हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 2 नवंबर से जारी होंगे ऑनलाइन आवेदन पत्र- HBSE - सेकेंडरी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2023 के लिए परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र (secondary and senior secondary exam application form) दो नवंबर को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड करेगा.

haryana board of school education
haryana board of school education

By

Published : Nov 1, 2022, 4:11 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2023 के लिए परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र (secondary and senior secondary exam application form) दो नवंबर को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड करेगा. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना देरी शुल्क दो से 21 नवंबर तक है.

इसके अलावा 100 रुपये देरी शुल्क सहित 22 से 28 नवंबर, 300 रुपये शुल्क सहित 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक तथा एक हजार रुपये देरी शुल्क सहित 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक निर्धारित की गई है. बोर्ड (haryana board of school education) अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी व पूर्व मध्यमा परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 700 रुपये, माईग्रेशन शुल्क 50 रुपये व 100 रुपये प्रायोगिक विषय शुल्क सहित कुल 850 रुपये शुल्क निर्धारित किए गए हैं.

इसके अतिरिक्त यदि सेकेंडरी पूर्व मध्यमा के परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है, तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा. उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी उत्तर मध्यमा परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 850 रुपये, माईग्रेशन शुल्क 100 एवं 100 रुपये प्रायोगिक विषय/ शुल्क सहित कुल 1050 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें- महीने के पहले दिन मिली राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के रेट

यदि सीनियर अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है, तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा. माइग्रेशन एवं प्रायोगिक विषय का शुल्क सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों से लिया जाना है. ऑनलाइन पंजीकरण के समय नियमित परीक्षार्थियों द्वारा जो विषय अतिरिक्त विषय के रूप में लिया गया है. उसे बाद में मुख्य विषय के रूप में परिवर्तित नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के दिव्यांग परीक्षार्थी जिन्हें परीक्षा के दौरान लेखक की आवश्यकता है. वो ऑनलाइन फार्म भरते समय सम्बन्धित कॉलम में सूचना अवश्य भरें, ताकि कार्यालय द्वारा समय पर उचित कार्रवाई की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details