भिवानी: प्याज फिर रुलाने को उतारू है. देशभर में प्याज की आवक कमजोर होने की वजह से एक बार फिर प्याज के दाम में इजाफा हुआ है. प्याज के दाम में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
प्याज के दाम में बढ़ोत्तरी
अगर बात भिवानी की करें तो भिवानी में जहां सेब 40 से 50 रूपये प्रतिकिलो आसानी से मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्याज 80 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है. ना सिर्फ खरीददार परेशान हैं, बल्कि मंडियों के आढ़ती और दुकानदार भी परेशानी झेल रहे हैं.
आसमान छू रहे प्याज के दाम
ग्राहकों की माने तो उनके पास महंगा प्याज खरीदने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है. वो पहले की तुलना में कम प्याज खरीद रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आढ़तियों का कहना है कि पीछे से ही प्याज महंगी और कम मिलने की वजह से दाम आसमान छू रहे हैं. इसके अलावा शादियों के सीजन की वजह से भी प्याज के दाम बढ़े हैं.