हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महंगाई में लगाया प्याज ने 'तड़का', हरियाणा में 80 पार हुआ दाम - भिवानी में प्याज का रेट

एक बार फिर प्याज की कीमत ने लोगों के आंखों से आंसू निकाल दिए हैं. पिछले एक हफ्ते में कई शहरों में प्याज के दाम 40 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं. हरियाणा के भी अलग-अलग शहरों में प्याज 80 रुपये किलो तक बिक रहा था.

महंगा हुआ प्याज का तड़का

By

Published : Nov 6, 2019, 10:07 PM IST

भिवानी: प्याज फिर रुलाने को उतारू है. देशभर में प्याज की आवक कमजोर होने की वजह से एक बार फिर प्याज के दाम में इजाफा हुआ है. प्याज के दाम में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

प्याज के दाम में बढ़ोत्तरी
अगर बात भिवानी की करें तो भिवानी में जहां सेब 40 से 50 रूपये प्रतिकिलो आसानी से मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्याज 80 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है. ना सिर्फ खरीददार परेशान हैं, बल्कि मंडियों के आढ़ती और दुकानदार भी परेशानी झेल रहे हैं.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

आसमान छू रहे प्याज के दाम
ग्राहकों की माने तो उनके पास महंगा प्याज खरीदने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है. वो पहले की तुलना में कम प्याज खरीद रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आढ़तियों का कहना है कि पीछे से ही प्याज महंगी और कम मिलने की वजह से दाम आसमान छू रहे हैं. इसके अलावा शादियों के सीजन की वजह से भी प्याज के दाम बढ़े हैं.

ये भी पढ़िए:अंबालाः महंगाई की मार, रसोई से गायब हुआ टमाटर प्याज!

सरकार ने कई नियमों को किया लचीला
वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने बुधवार को आनन-फानन में घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति सुधार के लिए धूम्र-उपचार (फ्यूमिगेशन) सहित कई नियमों को 30 नवंबर तक लचीला करने का एलान किया है. इसके साथ ही चार देशों अफगानिस्तान, इजिप्ट, तुर्की और ईरान से आयात करने का फैसला लिया गया

ये भी पढ़िए:राम रहीम की 'हनी' आई जेल से बाहर, जानिए क्यों जेल में बंद है हनीप्रीत ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details