भिवानी:भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले 24 देश में कोरोना के 2,58,089 नए केस सामने आये हैं. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चला रखा है. अब तक भारत में 158.12 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गयी हैं. 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन अभियान (one year vaccination in India) को एक वर्ष पूरा हो गया है. वहीं भिवानी जिले में अब तक 15 लाख 86 हजार 375 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से देश भर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ था. एक वर्ष के दौरान देशभर में अब तक 100 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज और 85 प्रतिशत लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी हैं. इसी का नतीजा है कि ओमीक्रोन के रूप में आई तीसरी लहर में अधिकतर कोविड पॉजिटिव में कोई भी गंभीर लक्षण नहीं पाएं गए हैं. वैक्सीनेशन के कारण ही लोग कोरोना की तीसरी लहर से बचे हुए हैं तथा उनमें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे.