हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना वैक्सीनेशन, अब तक 15 लाख डोज लगाई गई - haryana latest news

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम को एक वर्ष पूरा हो चुका है. पिछले साल 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने की शुरूआत हुई थी. अब तक भारत में 158.12 करोड़ लोगो को वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. वहीं इस कड़ी में भिवानी में भी अब तक 15 लाख 86 हजार 375 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.

Bhiwani corona vaccination
Bhiwani corona vaccination

By

Published : Jan 17, 2022, 3:40 PM IST

भिवानी:भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले 24 देश में कोरोना के 2,58,089 नए केस सामने आये हैं. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चला रखा है. अब तक भारत में 158.12 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गयी हैं. 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन अभियान (one year vaccination in India) को एक वर्ष पूरा हो गया है. वहीं भिवानी जिले में अब तक 15 लाख 86 हजार 375 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से देश भर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ था. एक वर्ष के दौरान देशभर में अब तक 100 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज और 85 प्रतिशत लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी हैं. इसी का नतीजा है कि ओमीक्रोन के रूप में आई तीसरी लहर में अधिकतर कोविड पॉजिटिव में कोई भी गंभीर लक्षण नहीं पाएं गए हैं. वैक्सीनेशन के कारण ही लोग कोरोना की तीसरी लहर से बचे हुए हैं तथा उनमें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे.

ये पढ़ें-भिवानी में कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मिली सहायता राशि, यहां जानें आवेदन की प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि भिवानी जिले (Bhiwani corona vaccination) में अब तक 15 लाख 86 हजार 375 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. इनमें से 8 लाख 37 हजार 35 लोगों को प्रथम डोज और 7 लाख 12 हजार 472 को दूसरी डोज लगाने काम पूरा हो चुका है. वहीं 15 से 18 वर्ष के 36 हजार 890 बच्चों का वैक्सीनेशन भी किया गया है. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बोस्टर डोज भी दी जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details