भिवानी: जिले में हर रोज सड़क हादसों में लोग जान गवां रहे हैं. अब बुधवार को रोडवेज बस की टक्कर से एक महिला की मौत (road accident in bhiwani) होने का मामला सामने आया है. महिला झज्जर की रहने वाली थी और भिवानी में अपनी बेटी के घर सीध देने जा रही थी. मृतका की पहचान जिला झज्जर के गांव लकड़ियावास निवासी रामरती के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रामरती अपनी बेटी के घर भिवानी आ रही थी. जब महिला बस स्टैंड से बाहर निकल रही थी तो गेट पर ही एक रोडवेज बस की टक्कर लगने से महिला घायल हो गई.
महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं महिला के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि रोडवेज बस चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाए. इस बारे में जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के गेट पर एक महिला को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के बयान पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.