हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में अब तक 1 लाख पशुओं का वैक्सीनेशन, 4 लाख पशुओं का होगा टीकाकरण - भिवानी में पशु टीकाकरण अभियान

हरियाणा में गाय व भैंस को गलघोटू और मुंह खूर की बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. जिला भिवानी में अभी तक करीब 1 लाख पशुओं को टीका लगाया गया है.

one lakh animals vaccinated in Bhawani
भिवानी में पशु टीकाकरण अभियान

By

Published : Jun 10, 2023, 5:35 PM IST

भिवानी: हरियाणा में इन दिनों पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग टीकाकरण अभियान चला रहा है. प्रदेशभर में गाय और भैंस को गलघोटू और मुंहखुर की बीमारी से मुक्त करने के लिए एक विशेष मुहिम के तहत साल में दो बार घर-घर जाकर पशुपालन विभाग के डॉक्टर की टीम पशुओं का टीकाकरण करती है. इस अभियान के तहत जिला भिवानी में करीब एक लाख भैंस और गोवंश का टीकाकरण किया जा चुका है.

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत ने बताया कि भिवानी में पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण का चौथा चरण 5 जून से जारी है. उन्होंने बताया कि भिवानी में करीब 4 लाख भैंस व गोवंश है. इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए मुंहखुर व गलघोटू एक ही संयुक्त टीका पूरे भारतवर्ष में केवल हरियाणा में ही दिया गया है.

ये भी पढ़ें:किसानों के लिए खुशखबरी: सूरजमुखी की भावांतर भरपाई राशि जारी, खराब फसलों का मुआवजा बढ़ा, पढ़िए पूरी खबर

रविंद्र सहरावत ने बताया कि पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सकों की टीम घर-घर जाकर फ्री टीकाकरण कर रही है. उन्होंने सभी पशु मालिकों से ये भी अपील की है कि वो पशुपालन विभाग का सहयोग करें और सभी पशुओं को टीका जरूर लगाएं. उन्होंने बताया कि यह टीका गाय-भैंस के छोटे बच्चों और 7 महीने से ज्यादा की गर्भवती गाय को नहीं लगाया जाता. उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि इस टीकाकरण से पशुओं को कोई नुकसान नहीं होता, इसलिए किसी अफवाह पर ध्यान न दें. जब से यह संयुक्त टीका लगना शुरू हुआ है, उसके बाद कहीं भी इस बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

उपनिदेशक सहरावत ने बताया कि प्रदेश के पशुपालन व कृषि मंत्री जेपी दलाल का पशुपालकों की भलाई के लिए जो सपना है. विभाग उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग के पशु चिकित्सक और स्टाफ दिन रात काम करके भिवानी जिले को टीकाकरण अभियान सहित अन्य योजनाओं द्वारा हरियाणा को नंबर वन पर लाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जख्मी पशुओं के इलाज के लिए इंफरमरी सेंटर पर खर्च होंगे 15 लाख रुपये- भिवानी डीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details