हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: एक लाख 68 हजार छात्र देंगे हरियाणा बोर्ड की परीक्षा - भिवानी एक लाख 68 हजार छात्र परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सैकण्डरी परीक्षा एवं डीएलएड की परीक्षाएं 26 अक्तूबर से शुरू होने जा रही है. इन परीक्षाओं में करीब एक लाख 68 हजार छात्र परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रदेशभर में 421 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

one lakh 68 thousand students will give haryana board exam
भिवानी: एक लाख 68 हजार छात्र देंगे हरियाणा बोर्ड की परीक्षा

By

Published : Oct 23, 2020, 6:53 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सैकण्डरी परीक्षा एवं डीएलएड की परीक्षाएं 26 अक्तूबर से शुरू होने जा रही है. इन परीक्षाओं में करीब एक लाख 68 हजार छात्र परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रदेशभर में 421 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

एक लाख 68 हजार छात्रों के लिए 421 परीक्षा केंद्र

शिक्षा बोर्ड की ने जानकारी दी है कि सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संचालित करवाई जाएंगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग एक लाख 68 हजार छात्र परीक्षा देंगे. 26 अक्तूबर को होने वाली सैकण्डरी की परीक्षा में 60 हजार 844 छात्र तो वहीं 27 अक्तूबर को होने वाली सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा में 55 हजार 316 छात्र परीक्षा देंगे.

बोर्ड अधिकारियों ने आगे बताया कि 28 अक्तूबर से सेकेंडरी और सीनियर सैकण्डरी की रि-अपीयर परीक्षा भी होगी जिसमें लगभग 14 हजार छात्र परीक्षा देंगे. इसी प्रकार डीएलएड के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में 37 हजार 836 छात्र और अध्यापक प्रविष्ठ हो रहे हैं.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे प्रबंध किए गए है. परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा और परीक्षा होने के बाद पूरे केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:भिवानी: खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details