भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सैकण्डरी परीक्षा एवं डीएलएड की परीक्षाएं 26 अक्तूबर से शुरू होने जा रही है. इन परीक्षाओं में करीब एक लाख 68 हजार छात्र परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रदेशभर में 421 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.
एक लाख 68 हजार छात्रों के लिए 421 परीक्षा केंद्र
शिक्षा बोर्ड की ने जानकारी दी है कि सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संचालित करवाई जाएंगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग एक लाख 68 हजार छात्र परीक्षा देंगे. 26 अक्तूबर को होने वाली सैकण्डरी की परीक्षा में 60 हजार 844 छात्र तो वहीं 27 अक्तूबर को होने वाली सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा में 55 हजार 316 छात्र परीक्षा देंगे.