भिवानी: पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड (Haryana paper leak Case) तैयार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, थाना सदर भिवानी में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने प्रबंधक थाना सदर भिवानी को बताया कि जिले में एक गिरोह है जो हरियाणा पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने व अभ्यार्थियों के आधार कार्ड व एडमिट कार्ड में फोटो की मिक्सिंग करके अभ्यार्थी की जगह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने व दिलवाने का कार्य करता है.
गिरोह के सदस्य धोखाधड़ी करके पेपर में अन्य फर्जी अभ्यार्थी को बिठाकर पेपर पास करवाते हैं. जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में पंजीबद्ध किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ द्वितीय भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र कुमार की नेतृत्व वाली टीम ने हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में धोखाधड़ी करके फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.