भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने जेल से बाहर आने के बाद राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कर दी है. पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में जुटे इनेलो सुप्रीमो ने शनिवार को एक बार फिर किसानों के बीच से हुंकार भरी. पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को भिवानी के कितलाना टोल पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि जल्द ही सरकार को किसानों की मांगें माननी पड़ेगी. संसद में जारी मानसून सत्र में विपक्ष के दबाव के चलते सरकार को किसानों की मांग माननी पड़ेगी और कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. वहीं हरियाणा में सरकार व किसानों के बीच टकराव पर ओपी चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल का हैलीकॉप्टर तक ना उतरने देना, बताता है कि लोग इस सरकार से दुखी व परेशान हैं. जिसके चलते इस सरकार को त्यागपत्र देना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला, 'किसान आंदोलन ने जात-पात की राजनीति करने वालों के मुंह पर जड़ा थप्पड़'