भिवानी:जिले के एक गांव से रविवार को एक 70 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त उक्त महिला अपने खेत में कपास की फसल को देखने गई हुई थी, जिससे पहले से घात लगाए बैठे लगभग 65 वर्षिय एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला से छेड़छाड़ की.
इस दौरान महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन पास से गुजर रहे लोगों ने महिला को बचाया. जिसके बाद महिला ने मामले की सूचना बवानीखेड़ा के पुलिस स्टेशन में दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए बवानीखेड़ा थाना में ले गई.
65 वर्षीय व्यक्ति ने 70 साल की बुजुर्ग महिला से की छेड़छाड़ ये भी पढ़ें-गन्नौर: बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम
महिला का आरोप है कि वह रविवार सुबह अपने खेत में कपास की फसल देखने के लिए गई थी. कपास की फसल में पहले से बैठे एक वक्ति ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. साथ ही छीना झपटी की भी कोशिश की. जिस पर उन्होंने शोर मचाया तो पास से गुजर रहे दो लोगों ने उस व्यक्ति से महिला को छुड़वाया.
इसके बाद खेत के बाकी पड़ोसी भी आवाज सुनकर आ गए और उस व्यक्ति को पकड़कर वहीं बैठा लिया तथा इसकी सूचना बवानी खेड़ा पुलिस को दी गई. जांच अधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की गई है. आरोपित व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने में ले जाया गया है. जो भी मामले में कार्रवाई बनेगी, वह अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: ग्रामीणों ने गांव जागसी के सरपंच पर लगाया मारपीट का आरोप