भिवानी:पिछले 8 दिनों से नर्सिंग छात्रावास के कमरों की छत का मलबा गिर रहा था, जिसके चलते जर्जर भवन की हालत सुधवारने की मांग को लेकर नर्सिंग छात्राएं धरने पर बैठी थीं. 8 दिनों तक छात्रावास की छत से मलबा गिरने के बावजूद अधिकारी अपना पीछा छुड़वाते दिखाई दिए.
छात्राओं को छुट्टी देकर भेजा घर
कोई पत्राचार की बात कर रहा तो अनुमति का राग अलपाता रहा. जिसके चलते नर्सिंग छात्राओं को पिछले आठ दिनों तक खासी परेशानियां झेलनी पड़ी. जिसके बाद शनिवार को जर्जर भवन की हालत सुधारने का आश्वासन देकर छात्राओं को एक सप्ताह का अवकाश देकर अपने-अपने घरों को भेज दिया.
हॉस्टल की मरम्मत के लिए छात्राओं ने दिया धरना, देखें वीडियो जर्जर हाल में नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान
अधिकारियों ने एक-दूसरे के सिर चार दिनों तक ठीकरा फोड़ा और आखिरकार जर्जर हाल नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के भवन को लेकर हाथ खड़े कर दिए और छात्राओं को एक सप्ताह का अवकाश देकर अपने-अपने घरों को भेज दिया गया.
शुक्रवार शाम एसडीएम महेश कुमार ने चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया था और छात्राओं के लिए आवास की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.
उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य, शिक्षा का विभाग अलग हो गया है, इसीलिए वहां से अनुमति लेने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाए. सोमवार को संस्थान की प्राचार्य चंडीगढ़ डीजीएमईआर से भेंट कर छात्रावास की स्थिति से अवगत करवाएंगी और भविष्य में क्या किया जाए? इस बारे में विचार-विमर्श करेंगी.
खस्ताहाल छात्रावास की इमारत
इस बारे में एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रीति और किरण से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रावास की हालत खस्ता हो चली है. सात फरवरी से निरंतर किसी न किसी कमरे का मलबा गिर रहा है. प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें-झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'
लिहाजा उन्हें एक सप्ताह की छुट्टी दे दी गई है. छात्रावास की व्यवस्था होने का उन्हें भरोसा दिलाया गया है. यदि सात दिन बाद भी छात्रावास की व्यवस्था नहीं हुई तो वे दोबारा से धरना शुरू कर देंगी. फिलहाल प्रशासन ने छात्राओं को एक सप्ताह की छुट्टी देकर पीछा छुड़वा लिया है.