हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष का बयान, बीजेपी से सबसे ज्यादा युवा वर्ग परेशान, आगामी चुनाव में बनेगी कांग्रेस की सरकार - भिवानी में NSUI की बैठक

NSUI Meeting In Bhiwani: भिवानी में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने सोमवार को एक बैठक की. जिसमें युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तमाम मुद्दों व समस्याओं को बैठक में NSUI प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव के समक्ष रखा. NSUI का कहना है कि हरियाणा में अगले साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और भूपेंद्र हुड्डा सीएम होंगे.

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष का बयान
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष का बयान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2023, 9:50 PM IST

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष का बयान

भिवानी:लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में चुनावी बिसात बिछने लगी है. सोमवार को भिवानी पहुंचे NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा परेशान युवा वर्ग है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र हुड्डा सीएम बनेंगे.

पांच राज्यों के चुनाव में बुरे प्रदर्शन के बाद हरियाणा में कांग्रेस सक्रिय होने लगी है. जिसको लेकर कांग्रेस का छात्र संगठन NSUI भी मैदान में उतर गया है. एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव हर जिले में युवाओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में वो युवाओं के मुद्दे और समस्याएं जानने में लगे हैं. भिवानी में भी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने जिला स्तरीय बैठक कर युवाओं की नब्ज टटोलने का काम किया. इस दौरान भिवानी में सैंकड़ों युवाओं का जोरदार स्वागत किया.

मीडिया से बातचीत में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा कि युवा वर्ग बीजेपी सरकार से ही सबसे ज्यादा परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है. सरकारी नौकरी निकलती नहीं और निकलती है तो पेपर लीक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि वो हर जिले में युवाओं से मिलकर पार्टी से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. युवाओं के साथ मिलकर घोषणा पत्र जारी करेंगे, जिसे कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराया जाएगा.

ये भी पढें:दक्षिण हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक रैली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आगामी चुनाव के लिए मजबूत होगी अभय सिंह यादव की दावेदारी !

ये भी पढें:दक्षिण हरियाणा में बन रहा नया सियासी समीकरण, 10 दिसंबर को अभय यादव की विकसित भारत रैली के पोस्टर से राव इंद्रजीत गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details