भिवानी: जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के में निर्माण सामग्री की अब हर महीने जांच होगी. इसके लिए उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी संयुक्त रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत करेगी. इससे निर्माण कार्य में किसी प्रकार कोताही बरते जाने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होगी.
बता दें कि जिला मुख्यालय में पंडित नकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जोरों पर है. मेडिकल कॉलेज में पुलिस लाईन के सामने, तोशाम रेलवे ओवरब्रिज, किरोड़ीमल पार्क के सामने और सामान्य अस्पताल परिसर में भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में नियमों के अनुरूप सामग्री का प्रयोग हो, निर्माण सामग्री में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जा सके इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है.