हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महीने भर से इस मोहल्ले में नहीं हुई पेयजल की सप्लाई, सीवरेज का पानी पीने से बीमार पड़े लोग - bjp government

नीम चौक मोहल्ले में सीवरेज का गन्दा पानी वाटर स्पलाई के जरिए उनके घरों में भी पहुंचा रहा है, जिसके चलते लोग बीमार हो रहे है.

नल से निकलता सीवरेज का पानी.

By

Published : Feb 22, 2019, 7:57 AM IST

भिवानी : वैसे तो सरकार स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ्ता अभियान का ढोल पीटते नहीं थकती लेकिन जो भिवानी के नीम चौक मोहल्ला में हो रहा है उसके लिए कौन जिम्मेदार है. इस मोहल्ले में सीवरेज का गन्दा पानी वाटर स्पलाई के जरिए उनके घरों में भी पहुंचा रहा है, जिसके चलते लोग बीमार हो रहे है.

इस बारे में नगर पार्षद से सवाल करने पर सीधे अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए. ना कोई अधिकारी और ना ही नेता जवाब देने को तैयार है.

स्थानीय लोगो का कहना है कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचना भी दी जा चुकी है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. परेशान स्थानीय निवासियों का कहना है कि सीवरेज का गन्दा पानी चारों तरफ खड़ा होना शुरू हो गया है और अगर समय रहते इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो ये समस्या और अधिक गहरी बन सकती है.

इस मामले में स्थानीय पार्षद नरेंद्र सर्राफ ने का कहना है कि उन्होंने मौका मुआयना किया है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और जल्द ही इसका हल भी निकाल लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details