भिवानी: अब कोरोना पॉजिटिव मरीज का दोबारा सैंपल लेने की कोई जरूरत नहीं है. 10 दिन के इलाज के बाद मरीज अपने घर रहकर भी अपनी देखभाल कर सकता है. ये बात भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान ने कही है.
डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि राज्य मुख्यालय से नए आदेश प्राप्त हुए हैं. जिसमें कहा गया है कि अब किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज का दोबारा सैंपल ना लिया जाए. जब मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी जाती है तो उसके बाद वो अपने घर पह रहकर अपनी देखभाल खुद कर सकता है.
ये भी पढ़ें-आढ़ती ने अगर किसान को सही समय पर पैसा नहीं दिया तो ब्याज के साथ देना होगा- पीके दास
सीएमओ ने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले से कुल 4,866 सैंपल रोहतक भेजे जा चुके हैं. शनिवार को भिवानी जिले से 100 सैंपल लिए गए. अब जिले में कुल 49 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज अस्पतालों में जारी है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया कोविड सेंटरों का दौरा
अतिरिक्त मुख्य सचिव महाबीर सिंह ने शनिवार को भिवानी जिले के सभी कोविड केयर सेंटरों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे अगर कोरोना के केस जिले में ज्यादा आते हैं तो किन-किन सावधानियों का ख्याल रखना है.अतिरिक्त मुख्य सचिव महाबीर सिंह ने लोहानी में बने सेंटर, किशन लाल जालान अस्पताल, ईएसआई अस्पताल, सामान्य अस्पताल का दौरा किया.