भिवानी: आज ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल की जा रही है. जिसका समर्थन हरियाणा रोडवेज के साथ-साथ कई विभाग और संगठन भी कर रहे हैं, लेकिन इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर भिवानी में देखने को नहीं मिला.
अगर बात रोडवेज बसों की करें तो सभी रोडवेज की बसें अपने तय वक्त पक चल रही हैं, हालांकि रोडवेज कर्मचारी तड़के सुबह ही रोडवेज डिपो पर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे. वहीं पुलिस ने रोडवेज कर्मचारियों के आने से पहले ही मोर्चा संभाल लिया था. जिसका नतीजा ये हुआ कि पुलिस सुरक्षा के बीच सभी बसें तय वक्त पर चली.
'पुलिस के दबाव में चलाई जा रही बसें'
रोडवेज कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाकर कुछ बसों को चलाया है. इसके साथ ही रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि उनकी हड़ताल जारी है. पूरे प्रदेश में रोडवेज कर्मचारी हड़ताल का समर्थन कर रहा है. कुछ बसों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर बसों के पहिये थम गए हैं.
कुछ कर्मचारी नेता कर रहे हड़ताल-डीएसपी
वहीं डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी कर्मचारी बसें चलाना चाहता हैं, उन्हे पूरी सुरक्षा दी जा रही है. सिर्फ कुछ कर्मचारी नेता ही राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी नेता विरोध जरूर कर रहे हैं, लेकिन सभी बसें अपने तय वक्त पर चल रही हैं.