हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के लिए राहत भरा रहा रविवार का दिन, नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस - भिवानी कोरोना हेल्थ बुलेटिन

रविवार को भिवानी में 350 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. शनिवार को भिवानी में 57 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे.

no corona news case found in Bhawani
no corona news case found in Bhawani

By

Published : Nov 1, 2020, 3:52 PM IST

भिवानी: रविवार का दिन जिले के लिए राहत भरा रहा. रविवार को जिले में एक भी मामला सामने नहीं आया. वहीं 29 मरीज ठीक हुए हैं. अभी तक भिवानी में 3 हजार 853 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें से 3 हजार 503 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब एक्टिव केसों की संख्या 294 है.

रविवार को भिवानी में 350 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. शनिवार को भिवानी में 57 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं बात हरियाणा की करें तो सरकार जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दे रही है. वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

शनिवार को एक दिन में हरियाणा 1743 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 498 गुरुग्राम में मिले.

वहीं फरीदाबाद में 282, हिसार 201, रोहतक 114, सोनीपत 102, सिरसा 53 और रेवाड़ी में 73 मिले. हरियाणा में अब तक 1,67,210 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 12,191 एक्टिव मरीज हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है.

ये भी पढ़ें- चुनावी इतिहास बताता है इस बार रोचक होगा बरोदा का दंगल! देखिए पिछले 54 सालों की रिपोर्ट

शनिवार को एक दिन में 1391 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 366 गुरुग्राम, 212 फरीदाबाद, 213 हिसार, 78 रोहतक और 51 सोनीपत में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.64 प्रतिशत हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details