हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, जानें पूरा मामला - no confidence motion

भिवानी में ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी के सदस्यों को ग्रांट ना मिलने के चलते एकजुट होकर चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कुल 25 वोटों में से 24 वोट बीडीसी चेयरमैन के खिलाफ पड़े और एक वोट उनके पक्ष में पड़ा. अभी अगले चेयरमैन के लिए तारीख तय नहीं है.

खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी

By

Published : Jul 6, 2019, 10:22 AM IST

भिवानी: ग्रांट में अनदेखी का आरोप लगा रहे बीडीसी सदस्यों ने अतिरिक्त उपायुक्त को प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि ग्रांट में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा था. इसलिए उन्होंने चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने का समय मांगा था. जिसके लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया और निर्धारित समय पर कोरम पूरा हुआ. कोरम पूरा होने के बाद वोटिंग करवाई गई. वोटिंग कराने के बाद कुल 25 में से मात्र एक वोट ही रेखा शर्मा के पक्ष में पड़ा. बाकी के वोट रेखा शर्मा विपक्ष में पडे़.

ग्रांट नहीं मिलने से नाराज

अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद वाइस चेयरमैन विनोद स्वामी ने बताया कि ग्रांट नहीं मिल रही थी. बार-बार अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता था. उन्होंने बताया कि इस मामले में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए शुक्रवार का समय दिया गया था. जिसके चलते सभी लोग उपस्थित हुए थे. वोटिंग के दौरान चेयरमैन के पक्ष में मात्र एक वोट पड़ा है, बाकि 24 वोट चेयरमैन के विपक्ष में पड़े हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

चेयमैन के चुनाव की तारीख तय नहीं

वहीं बीडीपीओ अपने दफ्तर में ना होने के कारण पंचायत अधिकारी अजित सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें रेखा शर्मा को एक वोट मिला है. पंचायत अधिकारी अजित सिंह ने ये बी बताया कि विपक्ष में वोट होने के बाद उनसे उनके सभी अधिकार वापस ले लिए गए हैं. अभी अगले चेयरमैन के लिए कोई तारीख निश्चित नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details