हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निपुण हरियाणा स्कीम: भिवानी में स्कूली बच्चों पर फिल्माया गया गीत, शूटिंग के दौरान खुश और उत्साहित नजर आए बच्चे - Nipun Bharat Mission

निपुण हरियाणा स्कीम को प्रभावी बनाने को लेकर भिवानी में कक्षा एक से 3 तक के बच्चों पर (Song filmed on school children in Bhiwani) गीत फिल्माया गया. इस गीत की शूटिंग के दौरान बच्चे काफी खुश और उत्साहित नजर आए.

Song filmed on school children in Bhiwani
निपुण हरियाणा स्कीम: भिवानी में स्कूली बच्चों पर फिल्माया गया गीत

By

Published : Mar 15, 2023, 7:01 PM IST

भिवानी: निपुण हरियाणा स्कीम को और अधिक प्रभावशाली बनाने को लेकर जिले में 'हरियाणा निपुण बनाने की चर्चा चारों ओर है, हंस-हंस बच्चा करे पढ़ाई धन-धन ऐसा दौर है' गीत फिल्माया गया है. इस गाने में जिले के आठ स्कूलों के पहली से तीसरी कक्षा तक के करीब 1500 बच्चे खेल-खेल में शिक्षा हासिल करते नजर आएंगे. बुधवार को जिला भिवानी के तीन स्कूलों में इस गाने को फिल्याया गया. इस दौरान स्कूली बच्चे बहुत ही खुश और उत्सुक नजर आए.

पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने को लेकर पांच जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निपुण भारत अभियान का शुभांरभ किया था. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 30 जुलाई 2022 को निपुण हरियाणा प्रोजेक्ट शुरू किया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2026 तक पहली से तीसरे कक्षा तक के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देकर उनको संख्या ज्ञान, नाप-तोल के साथ-साथ बातचीत करने की स्किल में निपुण बनाना है.

पढ़ें:ई टेंडरिंग में बड़ा बदलाव, सरकार ने पंचों और सरपंचों का बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक करा सकेंगे काम

इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने व जनमानस तक पहुंचाने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पांच जिलों में एक-एक गाने को इन स्कूली छोटे बच्चों पर फिल्माया जा रहा है, जिसमें भिवानी के अलावा हिसार, फतेहाबाद, यमुनानगर, जींद जिला शामिल हैं. बुधवार को जिले में राजकीय मिडिल प्राइमरी स्कूल आसलवास दुबिया, राजकीय प्राथमिक स्कूल गुजरानी व कुडल में इस गीत की शूटिंग की गई.

इसके अलावा जिला में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल रतेरा, राजकीय मॉडल प्राथमिक स्कूल तोशाम, राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल कैरू व देवराला, राजकीय प्राथमिक स्कूल हेतमपुरा में इस गाने की शूटिंग की जा चुकी हैं. इसी प्रकार से आठ स्कूलों के 1500 बच्चों पर यह गीत फिल्माया गया है. इस दौरान भारत यादव, हनीफ, कृष्ण रंगा, कृष्ण हंस, मंजीत, प्रदीप, मंनिद्र, ताज व विद्यालयों के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे.

पढ़ें:पानीपत में इंसानियत शर्मसार! उपायुक्त आवास के पास पड़ा रहा लावारिश शव, किसी ने नहीं ली सुध

इस अभियान से जुड़े जिला भिवानी के कोडिनेटर मास्टर ललित कुमार ने बताया कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान अभियान के तहत 156 सीआरसी, एबीआरसी व बीआरपी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों की देख-रेख में निरीक्षण का कार्य कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि जिला में यह अभियान बहुत ही प्रभावशाली ढंग से हो रहा है, जिसके चलते जिला भिवानी चौथे पायदान पर है.

इस बारे में उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि एफएलएन स्कीम को लेकर संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला भिवानी इस अभियान में अव्वल स्थान पर रहे. छोटे बच्चों में खेल-खेल में कौशल विकास करने व बुनियादी शिक्षा देने की यह बहुत अच्छी योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details